नही उगती घास
रोने की जगह
रोने की जगह
दोस्तों हमारी जिंदगी में एक बार या रोज एक पल ऐसा जरूर आता है जिसमे हमे रोने बड़ी तीव्र इच्छा होती है पर सही जगह न मिलने की वजह से सॉलिड रीजन होने के बावजूद भी हम अपने दिल के अरमानो को आसुओ में नही बहा पाते।
तो मै बताता हूँ की कहाँ जाए और कैसे रोएँ
मैंने कुछ जगह ढूंढी है जो आपको बताना चाहता हूँ
उम्मीद है आपको पसंद आएँगी।
माँओं के लिए:
माँओं के लिए प्याज की पकोड़ी बनाते से पहले प्याज काटते वक्त रोना अच्छा होता है।
वैसे तो घरों में प्याज रोज कटती हैं पर इतनी भावुक कोन होगी जो महज एक प्याज काटने में ही रो पड़े।
और वैसे भी बिना वजह रोज रोज रोना अच्छा भी तो नही लगता।
कपड़े धोते हुए रोने में भी कोई बुराई नही है। कोई पूछे तो कह सकती हैं की आँख में साबुन गिर गया था.
बहनों और प्रेमिकाओ के लिए:
- आंखों में काजल लगाते हुए
- रात को खाना खाने के बाद छत पर घूमते हुए
- घर अगर ५ या उससे ज्यादा वी मंजिल पर हो तो सीढिया चढ़ते हुए
- कोई फ़िल्म (इमोशनल) देखते हुए अब चूकि इमोशनल फ़िल्म है तो किसी को रोने का असली कारण भी पता नही चल पायेगा.
बापों के लिए:
बापों के लिए सबसे बढ़िया जगह होती है बाजार की भीड़ में, सब्जी मंडी में, दूध लाते हुए।
चूँकि बाप जब रोते हैं तो आवाज नही होती और कभी कभी तो आसूं भी नही आते तो उनके लिए खुले में रोना सही और सेफ रहता है और घर में रोने की जगह नही होती(घर में केवल माये रो सकती हैं) तो उनके लिए कोई और आप्शन भी तो नही बचता।
भाइयों प्रेमिओं और बाकि बचे हुए सभी रोने की इच्चा रखने वालों के लिए:
ये एक ऐसा वर्ग है जो सबसे ज्यादा रोता है और इतनी सफाई से रोता है की किसी को कानो कान ख़बर नही होती.
कुछ तो हसते हुए भी रोते पाए गए हैं।
अब चूकि इस वर्ग में ज्यादा लोग बलोंग करते हैं तो जगह भी ज्यादा ही होनी चाहिए। मदद हाजिर है।
- सोने के बाद और उठने से पहले, पर इतना धयान रखें की तकिया गीला न होने पाए नही तो पता चलने का खतरा रहता है
- बाथरूम में नहाते वक्त, सबसे सेफ और बेहतरीन जगह मानी गई है कारण कई हैं मै बताता हूँ
एक तो चूँकि इस वर्ग के लोगो(मै भी इसी वर्ग में आता हूँ) को फूट फूट कर रोने का शोक होता है, तो फव्वारे की आबाज से शोर का पता नही चलेगा और पानी से आसुओं का।
और दुसरे सुबह सुबह रोने से दिन भर हल्का फील होता है और काम में भी मन लगता है नही तो सारे दिन यही टीस लगी रहती है की क्या यार आज तो रो भी नही पाया।
- इस वर्ग के लोग रोज ऑफिस जाते हैं तो रास्ते में कई एसी जगह मिल जाएँगी जहा ये काम किया जा सकता है जैसे अगर बस में जा रहे हो और बस खली सी हो तो आखरी सीट पे आराम से कमर लगाकर भी सफर का आनंद लेते हुए रोया जा सकता है
- लिफ्ट में, पर इतना धयान रखे की माहोल पहले से तैयार रखे क्योकि समय कम मिलेगा।
- मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुए (लोग सोचेंगे की हवा की वजह से आँखों में पानी आ गया होगा)
माँओं से विशेष रूप से माफ़ी चाहूँगा उनके लिए जगह कम हैं और वजह अधिक
मैंने कोई जगह न छूटे इसका पूरा धयान रखा है और अपनी तरफ़ से पूरा प्रयास भी पर फिर भी अगर कोई जगह छुट गई हो तो मुझे बताएं.
बाप भाई और प्रेमी भी अपने सुझाव दे सकते हैं
दोस्तों हमारी जिंदगी में एक बार या रोज एक पल ऐसा जरूर आता है जिसमे हमे रोने बड़ी तीव्र इच्छा होती है पर सही जगह न मिलने की वजह से सॉलिड रीजन होने के बावजूद भी हम अपने दिल के अरमानो को आसुओ में नही बहा पाते।
तो मै बताता हूँ की कहाँ जाए और कैसे रोएँ
मैंने कुछ जगह ढूंढी है जो आपको बताना चाहता हूँ
उम्मीद है आपको पसंद आएँगी।
माँओं के लिए:
माँओं के लिए प्याज की पकोड़ी बनाते से पहले प्याज काटते वक्त रोना अच्छा होता है।
वैसे तो घरों में प्याज रोज कटती हैं पर इतनी भावुक कोन होगी जो महज एक प्याज काटने में ही रो पड़े।
और वैसे भी बिना वजह रोज रोज रोना अच्छा भी तो नही लगता।
कपड़े धोते हुए रोने में भी कोई बुराई नही है। कोई पूछे तो कह सकती हैं की आँख में साबुन गिर गया था.
बहनों और प्रेमिकाओ के लिए:
- आंखों में काजल लगाते हुए
- रात को खाना खाने के बाद छत पर घूमते हुए
- घर अगर ५ या उससे ज्यादा वी मंजिल पर हो तो सीढिया चढ़ते हुए
- कोई फ़िल्म (इमोशनल) देखते हुए अब चूकि इमोशनल फ़िल्म है तो किसी को रोने का असली कारण भी पता नही चल पायेगा.
बापों के लिए:
बापों के लिए सबसे बढ़िया जगह होती है बाजार की भीड़ में, सब्जी मंडी में, दूध लाते हुए।
चूँकि बाप जब रोते हैं तो आवाज नही होती और कभी कभी तो आसूं भी नही आते तो उनके लिए खुले में रोना सही और सेफ रहता है और घर में रोने की जगह नही होती(घर में केवल माये रो सकती हैं) तो उनके लिए कोई और आप्शन भी तो नही बचता।
भाइयों प्रेमिओं और बाकि बचे हुए सभी रोने की इच्चा रखने वालों के लिए:
ये एक ऐसा वर्ग है जो सबसे ज्यादा रोता है और इतनी सफाई से रोता है की किसी को कानो कान ख़बर नही होती.
कुछ तो हसते हुए भी रोते पाए गए हैं।
अब चूकि इस वर्ग में ज्यादा लोग बलोंग करते हैं तो जगह भी ज्यादा ही होनी चाहिए। मदद हाजिर है।
- सोने के बाद और उठने से पहले, पर इतना धयान रखें की तकिया गीला न होने पाए नही तो पता चलने का खतरा रहता है
- बाथरूम में नहाते वक्त, सबसे सेफ और बेहतरीन जगह मानी गई है कारण कई हैं मै बताता हूँ
एक तो चूँकि इस वर्ग के लोगो(मै भी इसी वर्ग में आता हूँ) को फूट फूट कर रोने का शोक होता है, तो फव्वारे की आबाज से शोर का पता नही चलेगा और पानी से आसुओं का।
और दुसरे सुबह सुबह रोने से दिन भर हल्का फील होता है और काम में भी मन लगता है नही तो सारे दिन यही टीस लगी रहती है की क्या यार आज तो रो भी नही पाया।
- इस वर्ग के लोग रोज ऑफिस जाते हैं तो रास्ते में कई एसी जगह मिल जाएँगी जहा ये काम किया जा सकता है जैसे अगर बस में जा रहे हो और बस खली सी हो तो आखरी सीट पे आराम से कमर लगाकर भी सफर का आनंद लेते हुए रोया जा सकता है
- लिफ्ट में, पर इतना धयान रखे की माहोल पहले से तैयार रखे क्योकि समय कम मिलेगा।
- मोटर साइकिल पर पीछे बैठे हुए (लोग सोचेंगे की हवा की वजह से आँखों में पानी आ गया होगा)
माँओं से विशेष रूप से माफ़ी चाहूँगा उनके लिए जगह कम हैं और वजह अधिक
मैंने कोई जगह न छूटे इसका पूरा धयान रखा है और अपनी तरफ़ से पूरा प्रयास भी पर फिर भी अगर कोई जगह छुट गई हो तो मुझे बताएं.
बाप भाई और प्रेमी भी अपने सुझाव दे सकते हैं
तुम
तुम
वो बिनामतलब के इल्जाम
वो बिनवजह से रूठना
वो बेहिसाब इन्तजार
वो टूटती उम्मीद
वो रुवासा सा मेरा मन
तुम तुम ही हो
या कूदकर जान दे दूँ मै अपनी ५ वी मंजिल से.
वो बिनामतलब के इल्जाम
वो बिनवजह से रूठना
वो बेहिसाब इन्तजार
वो टूटती उम्मीद
वो रुवासा सा मेरा मन
तुम तुम ही हो
या कूदकर जान दे दूँ मै अपनी ५ वी मंजिल से.
कायर से शायर बनो केवल ७ दिनों में
दोस्तों ....... हम सब के दिलो में एक आरजू हमेशा रहती है
की हम किस तरह से अपने दिल के जज्बात "उन" तक पहुंचाएं
इसका सबसे आसान तरीका है शायर बन के.
पर क्या ये इतना आसान है?
जी हाँ मै लाया हूँ आपके लिए एक बहुत ही नायाब और आसान तरीका.
बहुत आसान है
बस केवल 10-20 शब्द हैं .. जैसे ..
आम शब्द:
महफिल, नगमा, आरजू, कसीस, उम्मीद, दामन, आशुं, तन्हाई, मदहोशी, खामोशी,
ख्वाब, शख्स, क़यामत, धड़कन, ज़माना, अल्फाज, तमन्ना, {सनम बेवफा}*, {खुदा गवाह}*
*(सनम और बेवफा एक साथ तो तो क्या कहने, खुदा गवाह पे भी यही चीज लागु होती है)
शरीर के अंग:
दिल, जिगर, आँखे, पलक, बाहें, जिस्म, सीना, रूह.
एसे शब्द जिनके बीच में ऐ या ओ आए:
शेर-ओ-शायरी, महवे-ऐ-मदहोश, मंदर-ऐ-तामीर, सज़ा-ऐ-मौत, दर्द-ऐ-दिल.
(इनमे रोज ५-५ शब्द जोड़ते रहे)
बस हो गया इनमे से कोई भी शब्द उठाएं और शुरु कर दें.
बस इतना धयान रखे की लाइन के आखिरी शब्द लय में हों...
जैसे
१. अगर पहली लाइन में आखिरी शब्द मेले हैं तो दूसरी लाइन में अकेले, केले, या फिर झमेले होना चाहिए.
२ अगर पहली लाइन में आखिरी शब्द खामोशी हो तो दूसरी, तीसरी, और चोथी लाइन में मदहोशी, बेहोशी , सरगोशी होगा.
अब दिल, जिगर, आँखे, पलके, और, सपने का परयोग करके हम इसे एसे बना सकते हैं
१ . दिल की आँखों से जिगर के पार देखा नही जाता
पलकों के सपनो को डस्टबिन में फेंका नही जाता
२ . दिल बेचने कहाँ जाओगे दिलो के मेले नही लगते
आम के पेड़ पे कभी केले नही लगते
३ . उनकी सोचो जो इस दिल में रहते है
तुम्हारे सुख दुःख रात दिन सहते हैं
और वीक एंड पे बस यही कहते हैं
आपके आसूओ में केवल हम बहते हैं .
४. चलते चलते तुम मेरे ये जीत याद रखना
केले के छिलके पे तुम पैर किसी के रखने के बाद रखना.
५. जहाँ लहरों की खामोशी हो,
जहाँ साँसों की मदहोशी हो,
जहाँ जज्बों की बेहोशी हो,
जहाँ आंखों से सरगोशी हो,
(वहा से चुपके से निकल जाने में ही भलाई है).
बस एसी तरह से कोशिस करते रहिये एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी
आज के लिए इतना ही... चलता हूँ
रेडियो में गाना बज रहा है
एक तू ना मिला सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
उसको क्या पता की
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ये मुनासिब नही आदमी के लिए
की हम किस तरह से अपने दिल के जज्बात "उन" तक पहुंचाएं
इसका सबसे आसान तरीका है शायर बन के.
पर क्या ये इतना आसान है?
जी हाँ मै लाया हूँ आपके लिए एक बहुत ही नायाब और आसान तरीका.
बहुत आसान है
बस केवल 10-20 शब्द हैं .. जैसे ..
आम शब्द:
महफिल, नगमा, आरजू, कसीस, उम्मीद, दामन, आशुं, तन्हाई, मदहोशी, खामोशी,
ख्वाब, शख्स, क़यामत, धड़कन, ज़माना, अल्फाज, तमन्ना, {सनम बेवफा}*, {खुदा गवाह}*
*(सनम और बेवफा एक साथ तो तो क्या कहने, खुदा गवाह पे भी यही चीज लागु होती है)
शरीर के अंग:
दिल, जिगर, आँखे, पलक, बाहें, जिस्म, सीना, रूह.
एसे शब्द जिनके बीच में ऐ या ओ आए:
शेर-ओ-शायरी, महवे-ऐ-मदहोश, मंदर-ऐ-तामीर, सज़ा-ऐ-मौत, दर्द-ऐ-दिल.
(इनमे रोज ५-५ शब्द जोड़ते रहे)
बस हो गया इनमे से कोई भी शब्द उठाएं और शुरु कर दें.
बस इतना धयान रखे की लाइन के आखिरी शब्द लय में हों...
जैसे
१. अगर पहली लाइन में आखिरी शब्द मेले हैं तो दूसरी लाइन में अकेले, केले, या फिर झमेले होना चाहिए.
२ अगर पहली लाइन में आखिरी शब्द खामोशी हो तो दूसरी, तीसरी, और चोथी लाइन में मदहोशी, बेहोशी , सरगोशी होगा.
अब दिल, जिगर, आँखे, पलके, और, सपने का परयोग करके हम इसे एसे बना सकते हैं
१ . दिल की आँखों से जिगर के पार देखा नही जाता
पलकों के सपनो को डस्टबिन में फेंका नही जाता
२ . दिल बेचने कहाँ जाओगे दिलो के मेले नही लगते
आम के पेड़ पे कभी केले नही लगते
३ . उनकी सोचो जो इस दिल में रहते है
तुम्हारे सुख दुःख रात दिन सहते हैं
और वीक एंड पे बस यही कहते हैं
आपके आसूओ में केवल हम बहते हैं .
४. चलते चलते तुम मेरे ये जीत याद रखना
केले के छिलके पे तुम पैर किसी के रखने के बाद रखना.
५. जहाँ लहरों की खामोशी हो,
जहाँ साँसों की मदहोशी हो,
जहाँ जज्बों की बेहोशी हो,
जहाँ आंखों से सरगोशी हो,
(वहा से चुपके से निकल जाने में ही भलाई है).
बस एसी तरह से कोशिस करते रहिये एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी
आज के लिए इतना ही... चलता हूँ
रेडियो में गाना बज रहा है
एक तू ना मिला सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
उसको क्या पता की
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ये मुनासिब नही आदमी के लिए
बीवी हो तो एसी
बीवी हो तो एसी (AC nahi)
kabhi kabhi "LOG" mujhse meri paand ki ladki poochte hain
ye post unhi ke liye hai..
jata dhayan se padhe or ho sake to esi ladki mujhe bataye taki mai jaldi se jaldi "UNKE" (unke ka prayog usko rescept dene ke liye kiya gaya hai, eska doosra matlab na nikalen) saath shadi kar sakun
Physical specifications:
A. Weight:
1. weight should be less than factorial(5)/2-6.
2. should be divisible by 2 and 3.
3. must be greater than 49.672310093 Kg.
4. should not very with time.
B. Height:
1. height must follow the following conditions.
m_h + h_h >= 329 cm
m_h - h_h <= 13 cm
where m_h is a rare constant called my height and is equal to 175 cm
and h_h is her height.
2. should be a function to time and age.
mathematically we can define it as
h = fun(T, A).
3. should be directelly proportional to time but should not increase after a certain threshold value of age.
C. Color:
1. The R, G, B Component of color of her skin should be in such a way that the look and feel is like google home page robust, secure, elegent and simple. because the more simple it is the more beautiful it will become.
2. Should not fade with time
3. Should not be very colorful.
D. Age.
Her age should follow the following limits
19 < A < 54.
Pay attention on the upper limits.
It shows that my doors are open for all
from Dipika Padukone(age 19y 23 days) to Rekha Ji(Age 53y 10 days).
E. Skin:
1. The reflective index of her skin should be 1.
2. The outermost layer of her skin should be wrinkle free.
Nonphysical property:
1. should be a nice, funloving and caring.
2. must have a great sence of humor.
3. should have a positive attitude towards life.
4. should be emotionally balanced.
5. must be intelligent and open minded.
6. physically fit and slim yet powerful like nokia 6300.
7. point 2 is must, yes i repeat "sence of humor" is important.
----------------
© Copyright 2008 . All rights reserved. Republication or redistribution of this content, including by framing or similar means, is expressly prohibited without the prior written consent.
----------------
kabhi kabhi "LOG" mujhse meri paand ki ladki poochte hain
ye post unhi ke liye hai..
jata dhayan se padhe or ho sake to esi ladki mujhe bataye taki mai jaldi se jaldi "UNKE" (unke ka prayog usko rescept dene ke liye kiya gaya hai, eska doosra matlab na nikalen) saath shadi kar sakun
Physical specifications:
A. Weight:
1. weight should be less than factorial(5)/2-6.
2. should be divisible by 2 and 3.
3. must be greater than 49.672310093 Kg.
4. should not very with time.
B. Height:
1. height must follow the following conditions.
m_h + h_h >= 329 cm
m_h - h_h <= 13 cm
where m_h is a rare constant called my height and is equal to 175 cm
and h_h is her height.
2. should be a function to time and age.
mathematically we can define it as
h = fun(T, A).
3. should be directelly proportional to time but should not increase after a certain threshold value of age.
C. Color:
1. The R, G, B Component of color of her skin should be in such a way that the look and feel is like google home page robust, secure, elegent and simple. because the more simple it is the more beautiful it will become.
2. Should not fade with time
3. Should not be very colorful.
D. Age.
Her age should follow the following limits
19 < A < 54.
Pay attention on the upper limits.
It shows that my doors are open for all
from Dipika Padukone(age 19y 23 days) to Rekha Ji(Age 53y 10 days).
E. Skin:
1. The reflective index of her skin should be 1.
2. The outermost layer of her skin should be wrinkle free.
Nonphysical property:
1. should be a nice, funloving and caring.
2. must have a great sence of humor.
3. should have a positive attitude towards life.
4. should be emotionally balanced.
5. must be intelligent and open minded.
6. physically fit and slim yet powerful like nokia 6300.
7. point 2 is must, yes i repeat "sence of humor" is important.
----------------
© Copyright 2008 . All rights reserved. Republication or redistribution of this content, including by framing or similar means, is expressly prohibited without the prior written consent.
----------------
नही दो बात हैं , अलग अलग
-रेगिस्तान
-रेत रहती है वहाँ
-गर्म
-हाँ गर्म रेत
-पैर जल जाते होंगे लोगो के
-नंगे पैर चलेंगे तो जलेंगे ही
-चलना पड़ता है कभी कभी
-जूते सर पे रखकर
-ना नंगे पैर
-एक ही बात है
-नही दो बात हैं , अलग अलग
-तुम सपने नही देखते
-ना फिल्मे देखता हूँ
-ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर
-कोन सी
-गाइड
-उसमे वो गाना है ना
-कोन सा
-काँटों से खींच के ये आंचन
-तोड़ के बंधन भांधी पायल
-हाँ
-अब नही लिखता कोई एसे गाने
-लिखता तो है
-मै टल्ली हो गई (अगली और पगली)
-वो एसा कहा है
-एक ही तो बात है
-नही दो बात हैं , अलग अलग
-मै तुमसे प्यार करता हूँ
-पता है
-कब पता चला
-अभी कुछ दिन पहले
-विवेक को पता है ?
-क्या
-की ज्योति को उससे प्यार है
-हाँ
-कब पता चला
-अभी कुछ दिन पहले
-कितनी सिमिलरिटी है ना
-नही दो बात हैं , अलग अलग
-रेत रहती है वहाँ
-गर्म
-हाँ गर्म रेत
-पैर जल जाते होंगे लोगो के
-नंगे पैर चलेंगे तो जलेंगे ही
-चलना पड़ता है कभी कभी
-जूते सर पे रखकर
-ना नंगे पैर
-एक ही बात है
-नही दो बात हैं , अलग अलग
-तुम सपने नही देखते
-ना फिल्मे देखता हूँ
-ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर
-कोन सी
-गाइड
-उसमे वो गाना है ना
-कोन सा
-काँटों से खींच के ये आंचन
-तोड़ के बंधन भांधी पायल
-हाँ
-अब नही लिखता कोई एसे गाने
-लिखता तो है
-मै टल्ली हो गई (अगली और पगली)
-वो एसा कहा है
-एक ही तो बात है
-नही दो बात हैं , अलग अलग
-मै तुमसे प्यार करता हूँ
-पता है
-कब पता चला
-अभी कुछ दिन पहले
-विवेक को पता है ?
-क्या
-की ज्योति को उससे प्यार है
-हाँ
-कब पता चला
-अभी कुछ दिन पहले
-कितनी सिमिलरिटी है ना
-नही दो बात हैं , अलग अलग
फिर तो नही कहोगे की तुम लिखते क्यूँ नही ?
-फिर तो नही कहोगे की तुम लिखते क्यूँ नही ?
-नही
-तो अब क्यूँ कहा ?
-मामा केले लेने चले गए थे ?
-और सेव
-वो तो पेड़ पे लगते हैं
-चलो शादी कर लें
-भागकर शादी करना अच्छा नही होता
-क्यूँ
-अखबार में छप जाता है
-अखबार में तो फिल्मो के बारे में भी छपता है
-कोन सी
-दा लास्ट लिएर
-आर्ट मूवी है
-समझ में नही आएगी
-साइंस भी तो समझ नही आती
- तो फिर क्या समझ में आता है
-गुड्डे गुडिया की शादी
-शादी में क्या क्या मिलता है
-टीवी, फ्रिज, मोटर, सोफा, कूलर.
-मोटर पानी वाला ?
- ना
- मोटर गाड़ी
- और वाइफ ?
-वाइफ भी मिलती है
-कितनी ?
-१.६ मीटर की
-फिर तो नही कहोगे की तुम लिखते क्यूँ नही ?
-नही
-पक्का
-हाँ पक्का
-नही
-तो अब क्यूँ कहा ?
-मामा केले लेने चले गए थे ?
-और सेव
-वो तो पेड़ पे लगते हैं
-चलो शादी कर लें
-भागकर शादी करना अच्छा नही होता
-क्यूँ
-अखबार में छप जाता है
-अखबार में तो फिल्मो के बारे में भी छपता है
-कोन सी
-दा लास्ट लिएर
-आर्ट मूवी है
-समझ में नही आएगी
-साइंस भी तो समझ नही आती
- तो फिर क्या समझ में आता है
-गुड्डे गुडिया की शादी
-शादी में क्या क्या मिलता है
-टीवी, फ्रिज, मोटर, सोफा, कूलर.
-मोटर पानी वाला ?
- ना
- मोटर गाड़ी
- और वाइफ ?
-वाइफ भी मिलती है
-कितनी ?
-१.६ मीटर की
-फिर तो नही कहोगे की तुम लिखते क्यूँ नही ?
-नही
-पक्का
-हाँ पक्का
Subscribe to:
Posts (Atom)