पेट में सांप

बात काफी पुरानी है, १००० साल पुरानी मान सकते हो। एक राजा था उससे कम में काम नहीं चलेगा. उसको बेटे हुए, २ मान लो २ में काम चल जायेगा, दोनों बाग़ में खेलने जाते थे और भूख लगने पर आम तोड़कर खाते थे बचपन में।
और भी बहुत फल थे बाग़ में . उसी बाग़ में एक कोवा भी रहता था और वो भी कभी कभी आम खा लेता था
एक बार वो कोवा एक सांप के बिल से उसके अंडे खा आया और बाग़ में आकर मर गया, जहर से.
उसको राजा के बेटो ने खा लिया पका के. तो सांप के अंडे उनमे से एक लड़के के पेट में चले गये (इसी को बाद में बेड लक कहा गया होगा)
और पेट में ही सांप पैदा हो गया जिससे लड़का काफी कमजोर पड़ गया
तो राजा ने सोचा की इस लड़के की शादी कर देनी चहिये वर्ना टाइम का कुछ पता नहीं चलता
शादी हुई, राजा के लड़के की शादी थी सब आये। २ साल बाद लड़के की पत्‍नी पास के गाँव से घी तेल शेम्पू आदि सौदा लेने गई । सौदा लेकर पैसे देकर जब वह वापिस आ रही थी , तब उसने देखा कि उसका पति तालाब से कुछ दूरी पर एक साँप के बिल के पास सो रहा है । उसके मुख से साँप बाहर निकलकर हवा खा रहा था ।
एक दूसरा साँप भी अपने बिल से निकल कर फन फैलाये वहीं बैठा था । दोनों सांपो में बातचीत हो रही थी सुख दुःख की ।
वो उसका भाई था.