१४ फ़रवरी नही है मेरा प्यार

मेरा प्यार नही है इठलाती नदी
वो है गहरा सागर

वो अगरबत्ती का धुआ नही जिससे आती है खुशबू
वो है रसोई का धुआं जो रुलाता तो है पर जिसके बिना रहा नही जा सकता

वो गिफ्ट नही, वो वनिला की आइसक्रीम नही,
पिज्जा नही, बर्गर नही
हॉट काफी नही, चॉकलेट नही है वो
वो रोज रोज का I LOVE YOU नही,
वो है दाल रोटी चावल
वो है पानी ठंडा
वो है गर्म दूध
वो है पूरियां, आम का आचार है वो

वो आखिरी ५ मिनट का क्लाइमेक्स नही
वो है उससे पहले की २.५ घंटे की स्टोरी

वो गुलाब का फूल नही जो मुरझा जाए
वो है उसके अगल बगल निकले हुए कांटे
जो जिन्दा रहते है और साथ देते है पेड़ का मरते दम तक

वो २ पेज का ग्रीटिंग कार्ड नही
वो है एक किताब जिसके पन्ने बढ़ते जा रहे है रोज

वो एक प्यारी कविता नही जो सबको लगे अच्छी
वो है एक बोरिंग कहानी जिसे पढने के लिए चाहिए संयम

वो प्राइवेट की गद्देदार कुर्सी की तरह नही जिस पर पड़ जाए मंदी का असर
वो है टूटी हुई सरकारी कुर्सी जिसे नही सकता कोई हिला

१४ फ़रवरी नही है मेरा प्यार
वो है 365*24*60*60

चलो भाग चलते हैं

- कैसी हो
- ठीक ही हूँ
- कल बिना बताये ऑफलाइन क्यूँ हो गई थी
- नेट disconnect हो गया था
- और सुनाओ..
- क्या सुनाऊ
- कुछ भी..
- कुछ नही है सुनाने को..
- चलो भाग चलते हैं सब कुछ छोड़ के ।
- क्या? पागल हो गए हो॥
- हुआ नही हूँ... पहले से ही था
- ऐसा क्यूँ कह रहे हो.
- पागल लोग ही प्यार करते हैं
- अच्छा
- चलो भाग चलते हैं
- are you serious
- yes i am
- कहाँ जाएँगें
- कही भी, चंडीगढ़, झाँसी, जयपुर
- क्या हो गया है आज तुमको
- मन नही लगता अब इन पुरानी चीजों में
- वहाँ क्या नया हो जाएगा..
- सब कुछ तो नया होगा...
- क्या
- सब नया खरीदेंगें हम घर, बर्तन, कपड़े, सब कुछ
- पैसे कहाँ से आएँगे?
- मेरे पास हैं 53000/-
पहले 4-5 दिन किसी होटेल मे रह लेंगे
फिर कोई घर देख लेंगे
नये कपड़े, बर्तन 4 गिलास, 4 कटोरी, 2 थाली , 1 भगोना, 2 बाल्टी, शेविंग कीट .... सब कुछ नया होगा वहाँ
- बस अपनी चीजें सोची तुमने
- तुम्हारी तुम सोचो.. भगोने मे दूध गर्म कर लिया करेंगे.. बस खुश,
- आटा किसमे गुथेंगें?
- ओर भी चीजें लेनी होंगी, टूथ ब्रश, टावल , सोप्स, शैंपू ,किचन का समान, बाथरूम की चीज़ें ,
10000/ मे सब आ जाएगा यार
- फोन भी तो लेने होंगे.
- उसकी कोई ज़रूरत नही है, हमे किसी से बात नही करनी
- पैसे ख़तम हो गये तो?
- टूशन पढ़ाया करेंगे हम
तुम केमिस्ट्री पढाना
1,3-phenylene, -CH2CH2CH2- propane-1,3-diyl, -CH2- methylene।
मै मैथ पढाऊंगा
If sin(4)/a+cos(4)/b=1/a+b, show that sin(8)/a(3)+cos(8)/b(3)=1/{a+b}(3)
- तुम्हारा math वीक है ना..
- तुम्हे कैसे पता?
- बताया था तुमने एक बार...
- क्या क्या याद रखा हुआ है तुमने??
- 50 बच्चे भी हो गये तो 50*1000 = 50,000 हो जाएँगे
- 1000 कों देगा..
- 800 तो देगा.
- 50 बचे कहाँ से आएँगे
- तुम मुझसे प्यार करती हो
- पर कुछ तो सोचो
- अगर हाँ तो 50 बच्चे कोई बड़ी बात नही है 100 भी आएँगे
- 3:30 की ट्रेन है न्यू देल्ही से॥
-भागते वो हैं जो कायर होते हैं, मुसीबत का सामना नही कर पाते
- हाँ ये बात तो है
-खैर
-मुझे कल्पना चावला की याद आ रही है
-मुझे भी