मेरे दोस्त
कभी मत झाँकना
गहरे काले कुँए में
(काले दिल वाले लोगों के दिलों में भी, पर पता कैसे चलेगा?
मैं बता दूंगा
चल जाता है
उतर जाता है रंग
कुछ दिनों में)
कभी मत पहनना
काले कपड़े
ओर बहुत बारीक कपड़े भी
ओर दूर रहना
बिना वजह
गिफ्ट चॉकलेट ओर फूल
देने वाले लोगों से भी
जाना
पर उस ओर कभी मत जाना
जिधर खड़े हों
काले-काले कुत्ते
सुवर, सांप
ओर आ रही हो बदबू
(ओर मैं उस बदबू की बात नही कर रहा
जो सूंघने से आ जाती है)
लाल ओर सफेद फूल
हरा पत्ता
कभी मत तोड़ना
(किसी का देखा हुआ सपना भी
ओर ना सपने पे हंसने को बोल रहा)
और अगर तोड़ना तो ऐसे
कि पेड़ को बेल को ज़रा भी
न हो कष्ट
ओर पेड़ को बात देना की क्यों तोड़ा
रात को रोटी का टुकड़ा
जब भी तोड़ना
सब्जी में, दाल में भिगोने के लिए
तो पहले हाथ जोड़कर
कर लेना याद उस आदमी को
जिसने सबसे पहले
बताया होगा कि यही खाना है
ओर उस औरत को भी जो
बना रही है पसीने में भीगकर रोटी
ओर उसको भी, जो भीगी हुई है
सुनकर बॉस की गालियाँ
(जो रोज पड़ने पर गालियां नही लगती)
और कर लेना याद
उसको जिसने अभी तक नही खाया खाना
तुम्हारी याद में नहीं
बल्कि इसलिए
क्योकि तुम्हारे बोले शब्द
उसके ह्रदय में चुभ रहे है
वही नार्मल से शब्द
जो ऐसे ही बोल दिए थे lightly
चाय पीते पीते की chatgpt
से आसान हो जाता है
झूठी तारीफ़ करना।
अगर कभी घर में लाल चींटियाँ
दिखाई पड़ें किचन में
तो भगाना मत उनको
तो समझना
बेइंतहा पैसा आने वाला है
चारों तरफ से
अगर कई-कई रातों तक
कभी ना आये नींद
तो passiflora incarnata
ले आना, या मंगा लेना
ओर सो जाना
पर कभी ये मत सोचना की
बुरे दिन आने वाले हैं
मेरे दोस्त
पहाड़ पर चढ़कर कभी मत गिरना
(पहाड़ मतलब? मतबल जब जेब भर जाएं, पेट भर जाए, ओर आदमी को आदमी समझना बंद कर दो)
और कभी गिर भी पड़ो
तो घास की तरह उठने के लिए
(घास मतलब? Down to earth)
हमेशा रहना रेडी
कभी अकेले फंस जाना अगर अँधेरे में
अगर भूल जाना रास्ता
तो गूगल मैप पर नहीं
सिर्फ़ बहुत दूर से आनेवाली
कुत्तों के भोकने की आवाज़ पर
भरोसा करना ओर मुझे याद करना
मेरे दोस्त
बुध को पार्टी में कभी मत जाना
और इतवार की रात को अच्छे से जल्दी सो जाना
और सबसे बड़ी बात मेरे दोस्त
कि सुन चुकने के बाद
दिन भर बॉस के ताने
उन चुभने वाले शब्दों को पोंछकर साफ़ कर देना
ताकि कल जब फिर से दिन निकले
सुबह हो
तो तुम्हारा मन
नया,
धुला हुआ, खुशबूदार
स्वच्छ
ओर चमकता मिले
ओर चेहरे पर मुस्कान
इतनी प्यारी की
आस पास महक जाए खुश्बू
ओर खिल उठें फूल
जो बस इसी बात का कर रहे थे wait
ओर चाय जरूर पीना बनाकर सुबह
No comments:
Post a Comment