शादी करवाने वाली साइटें

मै पिछले दिनों से काफी बिजी था
कारण था शादी करवाने वाली साइट्स के बारे में पता कर रहा था
काफी interesting अनुभव रहा काफी कुछ पता चला
मैंने भी अपनी profile बना ली है पर लग रहा है की काफी देर कर दी वरना जिस तरह से रेस्पोंस मिल रहा है उसे देखकर तो लगता है की अब तक न जाने कब की हो जाती खैर
पहले जो काम मामा या रिश्तेदार करवाते थे वो अब ये लोग करवा रहें हैं
कैसा जमाना आ गया
वैसे काम अच्छा है पर कुछ साइटें पैसे मांगती हैं तभी आपका contact visible होता है
पर मै आपको कुछ तरकीब बताऊंगा जिससे आप भी इन साइट्स का फायदा फ्री में उठा सकते हैं (अगर चाहते हैं तो)
आइये एक एक करके बात करते हैं
  1. shaadi.com:
    अच्छी साईट है . फ्री में आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और contact में email इस तरह से दे सकते हैं > अगर आपका ID gmail पर है तो xyz AT g mail . क्योकि अगर आप सीधे सीधे xyz@gmail.com लिखेंगे तो वो accept नही होता है
    ठीक इसी तरह आप अपना फ़ोन नम्बर भी दे सकते हैं क्योकि digits accept नही होती सो अगर आपकानम्बर 955008749212 है तो इस तरह दीजिये > nine five five zero zero eight seven four nine two one two
2. shadi.com: बस एक a का अन्तर है साईट कुछ ख़ास नही है पर रेस्पोंस आ जाते हैं इस पर भी ऊपर दी गई तरकीप से contact visible बनाया जा सकता है

3. jeevansathi.com: बहुत अच्छी साईट है पर उतनी ही restrictions . किसी भी तरह से इस साईट पर अपना contact या ईमेल फ्री में नही डाला जा सकता हाँ अगर कोई पेड मेंबर (paid, आम के पेड़ वाला पेड़ नही ) है तो वो आपसे contact कर सकता है आपको कुछ नही pay करना पड़ेगा

4. bharatmatrimonial.com:
ये भी अच्छी साईट है काफी रेस्पोंस आ जातें हैं इस पर ईमेल डाला जा सकता है पर address के बीच में space डालना पड़ता है पर ये gmail और yahoo की ID नही लेता तो आपको किसी कम famous साईट की ID देनी होगी जैसे अभी एक in.com आई है उसकी दे सकते हैं Ex xyz at in dot com

5. simplymarry.com: उतनी अच्छी नही है पर इसकी searching बहुत अच्छी है । फ्री मेम्बर्स के लिए कुछ नही है पर पेड मेंबर फ्री वालों को contact कर सकते हैं

6. 4jat.com: ये साईट केवल जाटों के लिए है सब कुछ फ्री है कोई पेड वेड का चक्कर नही प्रोफाइल बनाओ और शुरू हो जाओ contact और फ़ोन नम्बर भी visible रहते हैं

with best wishes

आज दिल काफी उदास है कारण बंदरो ने मेरी एक जींस फाड़ दी
कुछ चीजें, कुछ लोग जिन्दगी में ख़ास होती है
वो उन्ही में से एक थी
काफी physical, spritual, mental and emotional proximity थी मेरी उसके साथ
और ख़ास बात ये की धोई भी आज ही थी
ख़ैर जो होना था हो गया

अंत में

बन्दर के लिए
क्या मिला तुझको करके एसा पाप
कर न पाउँगा मै तुझको कभी माफ़
बढ़ा दी क्यूँ तूने मेरी उससे दूरी
एसी क्या थी सामने तेरे मजबूरी

काफी है न या और लिखूं कुछ

8 comments:

ab inconvenienti said...

Mubarak Ho!

राज भाटिय़ा said...

भाई मजा आ जाता है आप की साईट पर आ कर, वेसे अभी हमारे यहां यह काम रिशते दार ही कर लेते है इस लिये अभी हमे शायद इन की जरुरत ना ही पडे, भाई हमे भी दो लडकियो की जरुरत पडनी है, ५, ७ साल के बाद, अभी बेटे पढ रहे है, ओर अगर इन्होने भारतीया लडकी से शादी की तब.
धन्यवाद

ताऊ रामपुरिया said...

भाई प्रशांत मालिक जी , साईट्स की जानकारी आपने अच्छी दी ! पर अफ़सोस ताऊ को जरुरत नही पड़ेगी ! जिस बन्दर ने आपकी पैंट फाडी वो शायद मेरा बन्दर है ! काफी दिन से फरार है ! और थोडा उत्पाती भी है ! अबकी बार दिखे तो उसे पकड़ कर मेरे हवाले कर देना ! :)

शोभा said...

हा हा हा । काफी जानकारी हासिल की है आपने , पर यह नहीं बताया कि आपका कार्य पूरा हुआ या नहीं। ः)

डॉ .अनुराग said...

जींस के दुःख में हमें शरीक समझे हमने भी अपनी एक पसंदीदा पैंट उन्ही के द्वारा खोयी थी फ़िर मेनका गाँधी को चिट्ठी लिखने की सोची थी .चिट्ठी तो नही लिखी पर हाँ बन्दर फ़िर भी अक्सर आते जाते रहते है.....शादी पक्की हो तो सूचना देना

Puja Upadhyay said...

aap bhi gajab karte ho, bandaro ne jeans fad di to use designer bana ke pahante hain na, kuch samajh nahin hai faishon ki aapko. kitne log aise honge jinke paas bandaro ki design ki huyi jeans hogi? use pahaniye aapka craze badhega...hanumaan ji ka ahsirvaad hai. halanki ladkiyan aapse door ho sakti hain, kya hai na ki hanuman hi brahmachari type ke hain. :D

Friendsmaza.com said...

http://www.Friendsmaza.com

mahi said...

hahahaha...nice post,tricks for using matrimonial website for free are realy good I will also try and specially story of your jeans are so funny.thanks.
indian marriage site