वो पागल होते हैं

सुबह दो आलू के पराठे
दही के साथ

दिन में ४ पूरी
आलू की सब्जी
रायता
राजमा और चावल
सलाद में
टमाटर और खीरे, प्याज भी थी
चटनी
स्वीट डिश में
रसगुल्ले थे आज

रात को
३ रोटी
पनीर की सब्जी
अचार आम का
सलाद और
ओरेंज जूस

सोने से पहले
एक गिलास
गरमा
गर्म दूध

दसियों गिलास
पानी

भी पी ही लिया होगा
दिन भर में

वो पागल होते हैं
जो भूखे रहते हैं
दिल टूटने के बाद

11 comments:

Udan Tashtari said...

सही है दिल तो टूट ही गया..हाजमा न टूटे. :)

योगेन्द्र मौदगिल said...

वो पागल होते हैं
जो भूखे रहते हैं
दिल टूटने के बाद

वाकई
बिल्कुल ठीक कहा बिरादर
बिल्कुल ठीक सोचा

makrand said...

bilkul tikh

डॉ .अनुराग said...

सही देवदास है ये तो.....पर यार फोटो लगाने की क्या जरुरत थी...?घर में अगर मूंग की दाल बनी मिली तो ?

Ayush Vatsyayan said...

Nice dude.. I must say it's wonderful specially in the last few lines.

ताऊ रामपुरिया said...

यार भाई, ताऊ से दुश्मनी क्यों निकाल रहे हो ? इतनी सुंदर २ खाने की लिस्ट और फोटो साथ में लगा रखी है ! मुंह में पानी आ रहा है ! और ताई ने उबली सब्जी और सुखी रोटी सामने धर दी है जो गले के नीचे नही उतर रही है ! :) आपको कम से कम फोटो तो नही लगानी थी ! अब तुमको गालियाँ देते हुए कैसे जैसे गले के नीचे उतारेंगे ! नही उतारी तो ताई लट्ठ लिए खडी है !

Anonymous said...

man you r possessed with food as much as i am possessed with her love! just kidding! great stuff really. loved reading it! thanks for visiting my blog and your comment... maine khaana kha liya par phone ka wait hai ki khatam hone ka naam hi nahin leta!

cheers

राज भाटिय़ा said...

अरे भाई जब भगवान की दया से इतना खाते हो तो समय भी लगता होगा, तो फ़िर काम कब करते हॊ ?वेसे सही है गम मिटाने का आप का यह तारीका सही है, खाया सोये , फ़िर उठे खाया फ़िर से सो जाओ.
धन्यवाद गम दुर करने का नया तारीका बताने के लिये

seema gupta said...

" jo kuch bhee ho dil tute ya rhe magar yhan to muhn mey panee aa gya ha ha hai tnee saree dish dekh kr..."

Regards

seema gupta said...

दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

ताऊ रामपुरिया said...

परिवार व इष्ट मित्रो सहित आपको दीपावली की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं !
पिछले समय जाने अनजाने आपको कोई कष्ट पहुंचाया हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ !