हर चीज के नियम बनाये उन्होंने
पढ़ने के, आफिस आने जाने के
लड़कियों का
कितना मुँह खुला होना चाहिए
खाना खाते वक़्त, हँसते वक़्त
कितनी जोर से हँसना है
बाल संवारने का भी नियम है
कैसे ओर कितने कपड़े पहनने हैं
प्यार करने के भी नियम हैं।
लड़को को
हमेशा खड़ा रहना है
मेट्रो में, फ़ोटो में पीछे की तरफ
माँ के ऑपरेशन में ओ टी के बाहर
बहन के साथ रेलवे स्टेशन पर
भारी बैग पकड़कर
पर इंसान के गिरने का कोई नियम नही बनाया
किसी के बदल जाने का
दर्द के होने का
बिना आँसुओं के रोने का
किसी के असमय खोने का
कोई नियम नही बनाया
No comments:
Post a Comment