१-२-३

१. कहते हैं दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है
मैंने प्यार बढाया
तुमने दूरियां बढ़ा ली

२. प्यार करने और
प्यार करते रहने में
उतना ही फर्क है जितना
Sulfuric Acid और Carbon monoxide में

3. तेरे शहर जाने वाली पहली ट्रेन सुबह 5.30 पर आती है
मै पहली रात स्टेशन पर बैठा रहा
डॉक्टर कहता है
इस बीमारी में पूरी उम्र दवा खानी पड़ती हैं
1200 रूपये हर महीने का खर्चा आएगा

9 comments:

Udan Tashtari said...

कहते हैं दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है
मैंने प्यार बढाया
तुमने दूरियां बढ़ा ली


-वाह! बहुत खूब!

कुश said...

क्षणिकाए अपनी छाप छोडती है,.. बहुत अच्छे

डॉ .अनुराग said...

वाह.खास तौर से दूसरे वाली .....

pooja said...

कहते हैं दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है
मैंने प्यार बढाया
तुमने दूरियां बढ़ा ली
bahut sunder or touching haa........overall bahut aachi rachna haa......

kamal said...

abe ab toh chattan ko sukha lo

Sakhi said...

First one was really nice and deep.

for second one, pehle to suphuric acid ki spelling chk karo. Doosra ye samjhao ki h2so4 aur co mein kya antar hai?

Pooja Tomar said...

woowwwwwww u r too great

Pooja Tomar said...

woowwww too GOOD कहते हैं दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है
मैंने प्यार बढाया
तुमने दूरियां बढ़ा ली

Pooja Prasad said...

बहुत अच्छी क्षणिकाएं...