तोडू साईट

दोस्तों अब आप भी फ्री में अपनी मोबाइल identity बना सकते हैं
मोबाइल में आपने शोर्ट कोड के बारें में तो सुना ही होगा
इसका फोर्मेट ये होता है
sms "keyword" To "shortcode"
उदाहरण के लिए अगर आपको क्रिकेट का लेटेस्ट अपडेट चाहिए तो आप कुछ ऐसा करते हैं
sms CRI to 8888
या फिर sms CRICKET to 5676767
उस नम्बर पर sms करते ही आपको क्रिकेट का ताजा स्कोर पता चल जाता है
ठीक ऐसा ही keyword अब आप अपने नाम से भी बना सकते हैं
फ्री में मोबाइल identity बनाने के लिए
http://www.smsmeon.com/ पर जायें और अपनी मनपसंद का keyword रजिस्टर करें
आपके मोबाइल पर एक sms आएगा जिसमे आपका पासवर्ड होगा
जिससे आप लोगिन कर सकते हैं ( login ID में अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड में जो आपके पास sms आया है वो डाल कर)
अब आप उस keyword का रेस्पोंस सेट कर लीजिये
बस आपने जो भी सेट किया है वो आपका मेसेज बन गया
अब अगर कोई उस keyword को 56070 पर sms करेगा तो उस के मोबाइल पर वो रेस्पोंस चला जाएगा
उदाहरण के लिए माना आपने sachin keyword रजिस्टर किया है
और लोगिन करने के बाद
"Hi I am sachin, for more info call me at 98******** or mail me at xyz@abc.com"
रेस्पोंस सेट किया है तो अगर कोई
sms sachin to 56070 करेगा तो उसके मोबाइल par ये sms आ जाएगा
"Hi I am sachin, for more info call me at 98******** or mail me at xyz@abc.com"
है ना मजेदार साईट
इसके कई फायदे हैं जैसे
- इससे आप अपना प्रचार भी कर सकते हैं
- आपके दोस्त बिना आपको परेशान किए आपके बारे में जान सकते हैं
- अब आपको हर बार अपना परिचय नही देना पड़ेगा
- रस्ते में कोई अगर आपसे पूछे की आप कोन हैं तो उससे ये कह सकते हैं sms "pappu" to 56070 (अगर आपने पप्पू keyword रजिस्टर किया है तो)
- ये बिल्कुल फ्री है हाँ बस जो आपके बारे में जाना चाहेगा उसके पैसे कटेंगे

बीयर पीने वालो के लिए

ठंडी बीयर
भयंकर ठंडी
ठण्ड में
पियो
जी भर के
चढ़ गई अगर
तो आएगी काम
ग़म भुलाने के
टूटे दिल का गम
सूनी महफिल का गम
डेली लाइफ के गम
कभी कभी के गम
पर्सनल गम
प्राइवेट गम
पब्लिक गम
वो गम