आज से ५ साल बाद
जब मिलोगी तुम मुझे
शोपिंग करते करते
गोल मार्केट में
या शर्मा मार्केट में
या हनुमान मन्दिर के सामने
या कही और
या किसी और शहर में (क्या फर्क पड़ता है )
अचानक
अपने बच्चे या बच्चों के साथ
और कहोगी कि
अरे! तुम यहाँ
what a surprise ?
कैसे?
तो तुम्हारे चेहरे की बनावटी हँसी
झूठ होगी
और झूठ होगा तुम्हारा ये कहना
कि अच्छा लगा तुमसे मिलकर
बिना एड्रेस दिए कहना कि
आना कभी घर
और फिर तुम्हे आ जाएगा
कुछ जरुरी काम याद
और फिर तुम चली जाओगी
बिना फ़ोन नम्बर दिए
मै फ़ोन नम्बर नही मांगूंगा
मांगना नही आता
पर फिर भी तुम कहोगी
फ़ोन अक्सर "उन्ही" के पास रहता है
और उन ५ मिनटों में
मै सोचूंगा ५ साल पुरानी बाते
आज की बातें
आज कल की बातें
अभी की बातें
और करने लगूंगा
मै भी फिर
थक हार कर
शौपिंग
Subscribe to:
Posts (Atom)