बात काफी पुरानी है, १००० साल पुरानी मान सकते हो। एक राजा था उससे कम में काम नहीं चलेगा. उसको बेटे हुए, २ मान लो २ में काम चल जायेगा, दोनों बाग़ में खेलने जाते थे और भूख लगने पर आम तोड़कर खाते थे बचपन में।
और भी बहुत फल थे बाग़ में . उसी बाग़ में एक कोवा भी रहता था और वो भी कभी कभी आम खा लेता था
एक बार वो कोवा एक सांप के बिल से उसके अंडे खा आया और बाग़ में आकर मर गया, जहर से.
उसको राजा के बेटो ने खा लिया पका के. तो सांप के अंडे उनमे से एक लड़के के पेट में चले गये (इसी को बाद में बेड लक कहा गया होगा)
और पेट में ही सांप पैदा हो गया जिससे लड़का काफी कमजोर पड़ गया
तो राजा ने सोचा की इस लड़के की शादी कर देनी चहिये वर्ना टाइम का कुछ पता नहीं चलता
शादी हुई, राजा के लड़के की शादी थी सब आये। २ साल बाद लड़के की पत्नी पास के गाँव से घी तेल शेम्पू आदि सौदा लेने गई । सौदा लेकर पैसे देकर जब वह वापिस आ रही थी , तब उसने देखा कि उसका पति तालाब से कुछ दूरी पर एक साँप के बिल के पास सो रहा है । उसके मुख से साँप बाहर निकलकर हवा खा रहा था ।
एक दूसरा साँप भी अपने बिल से निकल कर फन फैलाये वहीं बैठा था । दोनों सांपो में बातचीत हो रही थी सुख दुःख की । वो उसका भाई था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
ye kahani to karva choth ki kahani se milti hai prashant ji
फ़िर क्या हुआ? बीच मे ही छोड दी या कहानी यही खत्म हो गई?
अब आगे ........................
दोनों सांप इतने खुश नजर आ रहे थे कि जैसे मक्का के खेत मे सुवरों के मजे या पेड़ पर बैठे आँखे नीचे किये उलटे बंदर के बच्चे झूलते सावन का मजा लेते खेर छोड़ो इन सब बातों को |
.............तब उसकी पत्नी ने अपने पति को उठाया और कहा - हरामी कि औलाद यहाँ पिए पड़ा है ये भी नहीं देख सकता कि यहाँ दो नाग घनिष्ठ वार्तालाप कर रहे हैं |
उधर राजा बहुत परेसान
राजा दो टिकेट भी खरीद लाया cwg games के
बाकि कल ..........................
...वाह...प्रशान्त बाबू... यह तो ‘सच्चे’ अर्थों में बड़ी ‘सारगर्भित’ कहानी है...बल्कि ‘कालजयी’ कहानी कहना चाहिए था मुझे!
होली कि राम राम
MJHE TO KUCH SAMJHA DIJIYE MENE ACCOUNT TO BNA LIYA PAR KUCH SAMJH NHI A RHA WAISE LIKHTE BADHIYA HO ,YE KYA KHUD LIKHA H APNE...PET ME SAP...
gaurav bhaiya ne jan dal di apki story pet me sap wali mw,has haske halat kharab ho rhi hai
bahut achhi story hai ,apka sense of humour bahut achha hai...
nice story, please post more such funny stories , I like to visit here. if some one searching for life partner then visit Indian Matrimony
Post a Comment