१. कहते हैं दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है
मैंने प्यार बढाया
तुमने दूरियां बढ़ा ली
२. प्यार करने और
प्यार करते रहने में
उतना ही  फर्क है जितना
Sulfuric Acid और  Carbon monoxide में
3. तेरे शहर जाने वाली पहली ट्रेन सुबह 5.30 पर  आती है
मै पहली रात स्टेशन पर बैठा रहा
डॉक्टर कहता है
इस बीमारी में पूरी उम्र दवा खानी पड़ती हैं
1200 रूपये हर महीने का खर्चा आएगा
Subscribe to:
Comments (Atom)
